Sonali Phogat: क्लब मालिक और ड्रग पैडलर को गोवा पुलिस ने दबोचा, कांग्रेस की मांग CBI करे जांच
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के हत्या के मामले में और दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया हैं. गोवा पुलिस (Goa Police) ने इस मामले में कर्लीज क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. वहीं इनसे पहले पुलिस ने सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ़्तार किया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की शनिवार को मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि, पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो (Michael Lobo) ने कहा कि, कई नेताओं ने कहा कि, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन अंत में उनकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है. हत्या के इस मामले में जो सामने दिखाई दे रहा है, उसके अलावा भी बहुत कुछ छिपा है. हर पहलू की जांच किए जाने की जरूरत है. सच्चाई का पता लगाने के लिए इस तरह के मामलों की सीबीआई से जांच कराए जाने की आवश्यकता है.
आपको बता दें कि, टिकटॉक ऐप और बिग बॉस से शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले की भाजपा नेता सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में रुकी थीं. जिसके बाद तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. तब चिकित्सकों को शक था कि, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिलने की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया हैं और जांच में जुटी हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News